ये हादसा बीते 18 दिसंबर को हुआ था, जब नौसेना का पोत यात्री नाव 'नील कमल' से टकरा गया. इस दुर्घटना में दोनों नौकाओं पर सवार 113 लोगों में से 15 की मौत हो गई और दो घायलों सहित 98 लोगों को बचा लिया गया है.