आयकर विभाग खोजी पत्रकारिता आउटलेट 'द रिपोर्टर्स कलेक्टिव' और कन्नड़ समाचार वेबसाइट 'द फाइल' के गैर-लाभकारी स्टेट्स को रद्द करते हुए आरोप लगाया है कि ये संस्थान यह बताने में विफल रहे हैं कि उनकी गतिविधियों से जनता को क्या लाभ होता है. डिजीपब ने इसका विरोध किया है.