दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गिनती आठ फरवरी की सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. इस बीच दिल्ली की एंटी करप्शन ब्रांच ने मतगणना से ठीक एक दिन पहले 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक क़ानूनी नोटिस भेजा है. इस नोटिस में अरविंद केजरीवाल की ओर से भाजपा पर लगाए गए आरोपों के संबंध में विवरण और सबूत मांगे गए हैं.