एक नए शोध में पाया गया है कि टेक अरबपति एलन मस्क द्वारा एक्स को खरीदने के बाद कम से कम आठ महीनों तक मंच पर हेट स्पीच की मात्रा लगातार 50% अधिक रही. रिसर्च में नस्लवादी, समलैंगिकता-विरोधी और ट्रांसफोबिक गालियों के साथ खुले तौर पर हेट स्पीच में वृद्धि पाई गई.