मध्य प्रदेश में रानी दुर्गावती टाइगर रिज़र्व और उसके आसपास के क्षेत्रों- दमोह, नरसिंहपुर और सागर की 52 ग्राम सभाओं का आरोप है कि सितंबर 2023 में रिज़र्व को अधिसूचित किए जाने के बाद उनके वन अधिकार दावों को अस्वीकार किए गए और ग्रामीणों को जबरन वहां से हटने के लिए मजबूर किया गया.